logo

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला जिला अध्यक्ष दिल्ली अनीता सिंह ने बड़ा पाव वाले की खोली पोल

दिल्ली/ बड़ा पाव वाली के हाथ में i phone 15 pro है जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार है
और वीडियो में बोलती हैं की हम गरीब हैं दुकान खोलने के पैसे कैसे लाएं
कल से इनके बवाल की एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला के साथ हाथा पाई जैसी स्थिति भी आगी थी
और अब ये लड़ाई मुहल्ले वाले और बड़ा पाव वेंडर्स vs चंद्रिका दीक्षित के बीच हो गया है
मुहल्ले वालों का कहना है की बिना परमिट ये रेहड़ी लगा रही हैं, और भीड़ बढ़ने की वजह से आस पास रहने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा
छोटे दुकानदार का कहना ये है की जब MCD सबकी रेहड़ी उठती है उस दिन इनकी रेहड़ी नही लगती
ऐसा कैसे होता है
बाकी एक बात ये है की इनका बड़ापाव आस पास के बड़े पाव से थोड़ा ज्यादा महंगा है जिसे ये बोलती हैं की स्वाद की वजह से महंगा है
लेकिन स्वाद में कोई खास अंतर nhi hota
अगर इनके इंस्टाग्राम को उठा के देखेंगे तो जिन्होंने ने भी डायरेक्ट या इंडिरेक्ट इनके बारे में कुछ बोला है ये जम कर उसके ऊपर रील बनाती है
हमारा कुछ सवाल है
पहला ये की जो मार्सोडिज में घूम रहा
और हाथ में 1 लाख 50 हजार का फोन लिया है
उसके पास लाख रूपए की दुकान rent par पर लेने के पैसे नही होंगे ।
जो लाइन लगाते हैं वो भी बोलते हैं की कैमरा ऑन होते ही इनका भाव बदल जाता है
या तो ये पहले से पूरी नौटंकी के साथ आई हैं की ऐसा नौटंकी करेंगे और छपरी लोगो जैसे किसी टीवी शो का हिस्सा बन जाएंगे
क्यों की आय दिन नाटक, और इनके इंस्टाग्राम पर इनकी पोस्ट यही बताती है की ये नाटक कर रही हैं
क्यों की यदि कोई व्यक्ति वास्तव में व्यापार कर के अपने काम को आगे बढ़ाना चाहता है तो उसका पहला कदम होता है विनम्र व्यवहार कुशल होना
और अपने काम पर गिद्ध जैसी नजर होना
पर यहां तो मामला ही अलग है, अब हो सकता हो ये पब्लिसिटी करना इनका मुख्य काम हो और बड़ापाव बेचना साइड बिजनेस

4
2531 views